शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं? इस बात का अनुमान तो कोई भी नहीं लगा सकता है क्युकी शेयर मार्केट पैसो का समंदर है तो आप सोच सकते हो की इससे १ दिन हो या १ घंटा पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है शेयर मार्केट में रोज का हज़ारो करोड़ रूपए का लेनदेन होता है।
share market mein ek din mein kitna kama sakte hain
शेयर मार्केट में दो तरह की ट्रेडिंग होती है ऑप्शन ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग जिसमे पैसा बहुत तेजी से कमा सकते है लेकिन ये उतनी रिस्की भी है क्युकी बिना सीखे अगर आप ट्रेडिंग करेंगे तो आपका सिर्फ नुक्सान ही होगा। आपको ये जानकार हैरानी होगी की कुछ हेज़ फण्ड है जो शेयर मार्केट से 1 दिन में १०० करोड़ रूपए भी कमा सकते हैं?
लेकिन १०० करोड़ कमाने केलिए उन्होंने अपना कई करोड़ रूपया भी लगाया होगा और वो भी रिस्क पर होता है लेकिन वो एक कैलक्युलेटेड रिस्क पर काम करते है अपने लोस्स को सिमित रखते है
ऊपर आप एक स्टॉक का चार्ट देख रहे है जो १ मिनिट की कैंडल पर लगा हुआ है इसमें प्राइस कितनी तेजी से ऊपर निचे हो रही है अगर आपने सही जगह से इसे ख़रीदा तो आपको कुछ ही मिंटो में बहुत अच्छा प्रॉफिट हो जायेगा लेकिन अगर आपने गलत जगह से खरीद लिया तो कुछ ही समाये में आपको लोस्स नज़र आने लगेगा।
"शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं" इसका सही मायने में एक ही जवाब हो सकता है की आपको स्टॉक मार्किट की कितनी समझ है और आप अपना कितना पैसा लगा रहे है शेयर को खरीदें और बेचने के लिए और आपका रिस्क रिवॉर्ड कितना है।
जब अपने गूगल पर ये सर्च किया है की स्टॉक मार्केट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं? तो आपके मन में भी स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने की इक्षा हो रही होगी और ये सही भी है इसमें कोई गलत बात नहीं लोग इस मार्किट को सट्टे बजी समझते है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप मार्किट को सीखकर इसमें इन्वेस्ट करते है या ट्रेडिंग करते है तो आप बिलकुल इस मार्किट से अच्छा पैसा कमा सकते है और अपने सपनो को पूरा कर सकते है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें