चार्ट पैटर्न को समझ गए है और पैटर्न के ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होने के बाद आप ट्रेडिंग करते है तो ज्यादा प्रॉफिट होने के चांस बन जाते है, क्युकी जब कसी भी तरफ चार्ट ब्रेक होता है तो प्राइस बहुत तेजी से मूव करती है और आपको अच्छा रिवॉर्ड मिल जाता है
चार्ट पैटर्न क्या है जान लिया तो रोज 5000 रूपए कमाओगे | chart patterns in stock market in hindi
जब प्राइस किसी ट्रेंड लाइन या एंगल रेस्पेक्ट करते हुए चलती है तो हमे कुछ स्पेशल शेप दिखाई देते है जिन्हे चार्ट पैटर्न कहा जाता है वैसे तो स्टॉक मार्किट में कई तरह के चार्ट पैटर्न बनते है इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे पैटर्न है जो सबसे ज्यादा बनते है उनके बारे में जानेगे
ट्रैंगल चार्ट पैटर्न | Symmetrical Contracting Triangle Chart Pattern
ये एक त्रिभुजाकार शेप का होता है जब प्राइस रेंज धीरे -धीरे छोटी होती जाती है और सपोर्ट & रजिस्टेंस दोनों ट्रेंड लाइन नजदीक आने लगती है तब इस तरह का पैटर्न बनता है आप निचे कैंडल चार्ट में देख सकते है
जब प्राइस ने ब्रेकआउट दिया तो देखिये प्राइस कितनी ऊपर चली गई यंहा पर रिस्क रिवॉर्ड 1:2 या 1:3 तक आप अपना टारगेट सेट कर सकते है जो की बहुत बढ़िया रिस्क रिवॉर्ड माना जाता है ट्रैंगल चार्ट पैटर्न सबसे ज्यादा बनते है और इन्हे आसानी से ट्रेस किया जा सकता है
ट्रैंगल चार्ट पैटर्न को कैसे पहचाने?
जब आपको चार्ट समझ आने लगेगा वैसे वैसे आपको चार्ट पर पैटर्न दिखाई देने लगेंगे , में यंहा पर आपको एक बहुत आसान तरीका बता रहा हूँ जिसे आप फॉलो करके चार्ट पर पैटर्न बन रहा है या नहीं पता लगा सकते है
जब प्राइस अपट्रेंड में चल रही होती है तो आपको स्विंग का हाई मार्क कर लेना है फिर जब प्राइस निचे आ कर लो लगाती है उसे मार्क कर लेना है
और जब दोबारा हाई लगाती है जो की पिछले हाई से छोटा होता है तब आपको एक ट्रेंड लाइन से दोनों हाई को जोड़ देना है ठीक इसी तरह दोनों लौ को जोड़ देना है आप देखेंगे की चार्ट पर एक तरह का पैटर्न बनने लगा है,
चैनल पैटर्न क्या है और कैसा दिखता है?
पैरलल चैनल एक टूल है जो आपको चार्ट टूल पर मिल जायेगा इसमें प्राइस एक चैनल में मूव करती हुई चलती है जब चैंनले में ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होता है तब आपको इस पैटर्न के अनुसार ट्रैड लेनी है नीच आप एक चैनल पैटर्न का उद्धरण देख सकते है
पैरलल चैनल पैटर्न में भी आपको अच्छा रिस्क रिवॉर्ड मिलता है आप देख ऊपर इमेज में देख सकते है की जब ब्रेकआउट हुआ तो 1:3 तक का रिवॉर्ड मिला है जो की बहुत ज्यादा है, और भी बहुत तरह के चार्ट पैटर्न होते है जिनके नाम आप निचे लिस्ट में देख सकते है
- डबल टॉप चार्ट पैटर्न
- ट्रिप्पल टॉप चार्ट पैटर्न
- W पैटर्न
- M पैटर्न
- हेड & शोल्डर पैटर्न
- इनवर्स हेड & शोल्डर पैटर्न
- डबल बॉटम चार्ट पैटर्न
- ट्रिप्पल बॉटम चार्ट पैटर्न
लिस्ट में आपने जितने नाम पढ़े है उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है और वो इतने अच्छे से वर्क नहीं करते है जितने की ट्रैंगल पैटर्न और चैनल पैटर्न वर्क करते है इसलिए जो चार्ट पैटर्न सिंपल है और इफेक्टिव है उन पर प्रैक्टिस करे जिससे की आपकी ट्रेडिंग बेहतर हो सके।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें