डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है | doji candlestick pattern in hindi

 शेयर मार्किट में स्टॉक एनालिसिस करने के लिए जो हम चार्ट देखते है उसमे कई तरह की कैंडल बनती है उनमे से एक है डोजी कैंडल यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है 

जब हम स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस करते है तो डोजी कैंडल ट्रेडिंग में बहुत फायदेमंद होती है डोजी कैंडल को ट्रेड करने का तरीका होता है आगे आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे की कब डोजी कैंडल पर ट्रेड करना चाहिए जिससे की प्रॉफिट की पॉसिबिलिटी बढ़ जाए 

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है | doji candlestick pattern in hindi

डोजी कैंडल की बॉडी बहुत छोटी होती है और ऊपर एवं निचे जो  विक बनती है वो बॉडी की अपेक्षा बहुत बड़ी होती है इस तरह की कैंडल को अनिर्णय कैंडल कह सकते है क्युकी इसमें बायर और सेलर दोनों मजबूत नहीं होते है 
अब आप सोच रहे होंगे की अगर ये एक अनिर्णय कैंडल है तो इस कैंडल का महत्व क्या है? सबसे पहले तो आप निचे इमेज में देखिये की डोजी कैंडल दिखती कैसी है,



डोजी कैंडल बहुत पावरफुल कैंडल होती है इसमें इतनी ताकत होती है ये स्टॉक के ट्रेंड को रिवर्स भी कर देती है इसलिए इसे ट्रेंड रिवर्सल कैंडल भी कह सकते है, वैसे तो कैंडल चार्ट में बहुत सी जगह पर डोजी कैंडल बनती है लेकिन हर जगह पर इसे देखकर ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है 

डोजी कैंडल अगर डाउन ट्रेंड में बनती है तो ये एक बुलिश रिवर्सल सिगनल देती है इसे कन्फर्मेशन के बाद ही ट्रेड किया जाता है और अगर अपट्रेंड में डोजी कैंडल बनती है तो वो एक बेयरिश सिगनल होता है इसे भी कन्फर्मेशन होने के बाद ही ट्रेड कर सकते है, कुल चार तरह की डोजी  कैंडल होती है 
  1. स्टैण्डर्ड डोजी 
  2. लॉन्ग लेग डोजी 
  3. ड्रैगनफ्लाई डोजी 
  4. ग्रेवस्टोन डोजी 
आपने जो ऊपर पोस्ट में पढ़ा वो स्टैण्डर्ड डोजी कैंडल के बारे में मैंने लिखा है हम अगली पोस्ट में बाकी डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानेगे।  

टिप्पणियाँ