शेयर मार्किट में कई तरह से ट्रेडिंग की जाती है उन्ही में से एक है इंट्राडे ट्रेडिंग जिसे डे ट्रेडिंग भी कहा जाता है इसमें शेयर को खरीद कर मार्किट बंद होने के १५ मिनिट पहले बेचना होता है, यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपका ब्रोकर आपके शेयर को ०३ .१५ बजे जो भी प्राइस चल रहा होगा उसी भाव पर शेयर को बेच देगा।
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे की जाती है? | 2025 intraday trading in hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग की सबसे अच्छी बात है है की आप इसमें पहले शेयर को ज्यादा भाव में बेच भी सकते है और जब भाव गिर जाए तो उसे खरीद कर अपना मुनाफा निकाल सकते है, लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में आप ऐसा नहीं कर सकते है उसमे आप सिर्फ शेयर खरीदने के बाद ही बेच सकते है
इंट्राडे ट्रेडिंग कम पैसो से भी कर सकते है क्यूंकि इसमें आपको ब्रोकर के द्वारा ५ गुना मार्जिन मिलता है, मतलब की यदि आपके पास १०,००० हज़ार रूपए है तो आप ५०,००० रूपए तक के शेयर खरीद और बेच सकते है और अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे की जाती है? ( 2025 )
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सही रणनीति ( स्टेटर्जी ) का होना और साथ में मनी मैनेजमेंट करना बहुत जरुरी है नहीं तो इसमें आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है, क्युकी ये थोड़ी रिस्की ट्रेडिंग मानी जाती है, खेर वो कहावत तो आपने सुनी होगी के "रिस्क है तो इश्क है" अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग सिख कर करते है तो इससे बढ़िया पैसा कमाने का कोई साधन या बिसनेस नहीं है
इसलिए आप इस ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह ही देखे, क्युकी जिस तरह बिज़नेस में भी नफा नुक्सान होता है ठीक उसी तरह ट्रेडिंग में भी आपको नफा नुक्सान होते रहेगा, बस आपको अपना लॉस कम और प्रॉफिट जयादा मिले इस रणनीति पर काम करना है,
शेयर मार्किट में लाखो तरह की स्टेटर्जी है जिन्हे लोग यूज़ करके अच्छा मुनाफा कमा लेते है, लेकिन ये सबके बस की बात नहीं है, सिर्फ वो ही लोग पैसा कमा पाते है जिन्हे टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान हो, और जिनमे धैर्य है,
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के नियम
- ३ से ४ स्टॉक ऐसे चुने जिनमे वॉल्यूम बहुत ज्यादा रहता हो
- स्टॉक को कंटिन्यू वाच करे
- सभी स्टॉक का सपोर्ट और रजिस्टेंस मार्क करे
- अपना रिस्क रिवॉर्ड निकाले
- मनी मैनेजमेंट का ध्यान रखे
- हमेशा सपोर्ट पर ख़रीदे ,
- हमेशा रजिस्टेंस पर बेचे
- ब्रेकआउट हो या ब्रेकडाउन, कन्फर्मेशन के बाद ही इंट्राडे के लिए आर्डर बुक करे
- धैर्य बनाये रखे, प्राइस को आपके द्वारा निकाले गए लेवल पर आने दे ,
- जल्दबाजी में कभी ट्रेड न करे
- लालच में आकर क़्वान्टिटी ज्यादा न ख़रीदे ,
- स्टॉपलॉस हमेशा लगाए।
- यदि प्राइस आपका स्टॉपलॉस खाने आये तो कभी स्टॉपलॉस को न सरकाये
- इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले स्टॉक का पूरा टेक्निकल एनालिसिस करे
- हमेशा मार्किट के डायरेक्शन के अनुसार हि ट्रेड करे ,
- सुबह ०९:३० के बाद ही ट्रैड प्लान करे,
- पेनी स्टॉक से दूर रहे
- ऐसे स्टॉक नहीं चुने जिनमे अपर सर्किट और लोअर सर्किट लग रहे हो,
- यदि कोई स्टॉक ५% से ज्यादा मूवमेंट कर चूका है उसे अवॉयड करे,
- डेली चार्ट एनालिसिस करते रहे जिससे की आपका टेक्निकल मजबूत हो और आप बेहतर ट्रेड प्लान कर सके

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें