इस समय पर कभी इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए | intraday trading best time frame for intraday trading hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग बाजार खुलने के साथ ही कर सकते है लेकिन ध्यान रहे यदि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है तो भूलकर भी कभी 09.15 बजेते ही ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए क्युकी इस समय पर मार्किट में काफी उतार - चढ़ाव रहता है, आपको नुक्सान ज्यादा होने का खतरा बढ़ जाता है
आगे इस पोस्ट में हम देखेंगे की इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है? और और उसके क्या फायदे है
इस समय पर कभी इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए | intraday trading best time frame for intraday trading hindi
अगर आप 09.30 बजेने के बाद इंट्राडे ट्रेडिंग करेंगे तो ज्यादा अच्छा है क्युकी मार्किट जब तक सेटल हो चूका होता है शुरुआत के १५ मिनिट प्राइस का मूवमेंट बहुत ज्यादा होता है अगर आपने इस समय पर ट्रेड लगा दी और गलती से आपकी डायरेक्शन के विपरीत प्राइस चली गई तो आपको स्टॉपलॉस लगाने का मौका ही नहीं मिलेगा, और आपका बड़ा नुक्सान हो जायेगा।
ऊपर बजाज फाइनेंस का कैंडल चार्ट है जिसे मैंने आपको समझाने के लिए १ मिनिट टाइम फ्रेम पर सेट किया है
09.15 बजे प्राइस पिछले दिन की क्लोज प्राइस से ऊपर खुली है अगर इस जगह पर आपने सोचा की अब तो इसका प्राइस और ऊपर जायेगा और आपने इस स्टॉक को तुरंत खरीद लिया तो देखिये तीसरी कैंडल यानी ३ मिनिट में प्राइस कितनी गिर गई है
इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?
09.30 बजेने तक काफी हद तक स्टॉक प्राइस सेटल हो जाती आप अपनी रणनीति (intraday setup ) के अनुसार ट्रेड करते है, वैसे तो में कहु की इंट्राडे में शेयर खरीदने का कोई सही समय नहीं होता है बस आपका टेक्निकल एनालिसिस कितना ज्यादा अच्छा है और किस सपोर्ट पर आपको स्टॉक खरीदना है और रजिस्टेंस पर बेचना है
वही सेटअप काम आता है अब ये कोई नहीं बता सकता है की प्राइस किस समय पर सपोर्ट या रजिस्टेंस पर आएगी आपको उस समय तक इन्तजार करना है तभी आपको ट्रैड करनी चाहिए, तभी आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में जायदा मुनाफा या फायदा मिलेगा
इंट्राडे में शेयर खरीदने से पहले चार्ट को चेक करे सपोर्ट और रजिस्टेंस बनाये यदि कोई चार्ट पैटर्न बन रहा है, उसे बनाये फिर प्राइस कब ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन करती है इन्तजार करे वही टाइम इंट्राडे में शेयर खरीदने या बेचने का का सही समय होता है


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें