शेयर मार्किट में पैसा कमाना है तो स्टॉक के चार्ट को समझना बहुत जरुरी है चार्ट को समझना कोई राकेट साइंस नहीं है बहुत आसान है बस आपको रोज चार्ट पड़ने की प्रैक्टिस करना होगी।
इसके लिए आपको कुछ आवश्यक टूल्स होते है जो की आपके ब्रोकर द्वारा खोले गए डीमेट अकाउंट में आपको मिल जायेंगे। जब आप किसी भी स्टॉक का चार्ट खोलेंगे तब ,
शेयर मार्किट चार्ट को कैसे समझे जिससे प्रॉफिट जयादा मिले? | read share market chart hindi
सबसे पहले ये जान ले की शेयर मार्किट में चार्ट क्या होता है - "किसी भी स्टॉक की प्राइस दिनभर में जितनी बार भी ऊपर निचे करती है उसे एक ग्राफ द्वारा दर्शाया जाता है जिसे हम स्टॉक का चार्ट कहते है "
ये चार्ट कई तरह के हो सकते है जैसे की लाइन चार्ट , कैंडल चार्ट , बार चार्ट , और कॉलम चार्ट आदि।
लाइन चार्ट क्या होता है?
लाइन चार्ट सबसे सिंपल होता है इसमें समय के अनुसार स्टॉक की प्राइस ऊपर निचे होती है उसे एक लाइन के द्वारा दिखाया जाता है इसमें आपको प्राइस की जयादा जानकारी नहीं मिलती है
कैंडल चार्ट क्या होता है?
कैंडल चार्ट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ज्यादातर लोग इसी चार्ट को देखते है, इस चार्ट को समझना बहुत आसान है क्युकी इसमें जो कैंडल बनती है वो आपको स्टॉक प्राइस की जयादा जानकारी देती है जैसे प्राइस कितने भाव पर खुली , कहा तक हाई गई ,किनता निचे गई और आखरी में किस भाव पर बंद हुई निचे आप कैंडल चार्ट की इमेज देख सकते है
इन कैंडल को चार्ट पर आप अलग -अलग टाइम फ्रेम के अनुसार सेट कर सकते है जैसे की ५ मिनिट १५ मिनिट १ दिन ,एक महीना और भी कई तरह के टाइम फ्रेम है
चार्ट में प्राइस जब अपने खुले हुए भाव से ऊपर जाकर बंद होती है तो उसे ग्रीन कैंडल से दर्शाया जाता है और प्राइस निचे जाकर बंद होती है तो उसे लाल कलर की कैंडल से दर्शाया जाता है। इन कैंडल का कलर आप अपने अनुसार बदल भी सकते है
चार्ट में आपको एक तरफ स्टॉक की प्राइस दिखाई देगी और निचे की तरफ तारीख, कैंडल को आप जिस टाइम फ्रेम सेट करेंगे उतने टाइम फ्रेम की कैंडल दिखाई देगी,
चार्ट में आपको एक तरफ स्टॉक की प्राइस दिखाई देगी और निचे की तरफ तारीख, कैंडल को आप जिस टाइम फ्रेम सेट करेंगे उतने टाइम फ्रेम की कैंडल दिखाई देगी,
अब आपको चार्ट समझने के लिए कुछ टूल्स का इस्तेमाल करना होगा जैसे की ट्रेंड लाइन , सीधी लाइन, चैनल , आदि जिनसे की आप चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस बना सके, इनके द्वारा आपको स्टॉक के ट्रेंड का पता लग जायेगा की स्टॉक अप ट्रेंड में है या डाउन ट्रेंड में है या फिर साइड वेज़ है,
आप ऊपर इमेज में देख सकते है जब प्राइस एक चैनल पैटर्न को तोड़कर निचे आ गई तो वो कितनी निचे चली गई और दूसरी तरफ सपोर्ट ट्रेंड लाइन को ब्रेक करते है प्राइस किस तरह से गिर गई,
ट्रेंड लाइन खींचना बहुत आसान है किसी भी दो स्विंग पॉइंट को मिलाकर एक लाइन बनाये अगर तीसरी बार प्राइस उस लाइन पर आती है और टकराकर ऊपर चली जाती है इसका मतलब की आपकी बनाई गई सपोर्ट ट्रेंड लाइन एकदम परफेक्ट है,
बस इसी तरह चार पर प्रैक्टिस करते है रहिये आपको चार्ट समझ आने लगेगा कैंडल के बारे में जाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है शेयर मार्केट में कैंडल को कैसे पहचानें ?




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें