शेयर मार्केट में सपोर्ट क्या होता है? | सपोर्ट लेवल कैसे पता करें? | share market mein support kya hota hai
शेयर मार्केट में सपोर्ट ही एक ऐसा लेवल होता है जंहा पर शेयर (स्टॉक) खरीदारी करने से प्रॉफिट बहुत ज्यादा और नुक्सान बहुत ही कम होने के चांस होते है
इसलिए यदि आप कोई शेयर खरीदना चाहते है तो उसकी प्राइस को एक अच्छे स्ट्रांग सपोर्ट पर आने दीजिये तब ही उसमे पैसा लगाए।
शेयर मार्केट में सपोर्ट क्या होता है? | सपोर्ट लेवल कैसे पता करें? | (share market mein support kya hota hai )
सपोर्ट लेवल कैसे पता करें?
दो तरह के सपोर्ट लेवल होते है एक तो नार्मल है जो सबको पता है जैसे की राउंड फिगर १०० ,२०० , ३०० , ५०० , १००० आदि इस तरह के सपोर्ट को मानसिक सपोर्ट कहते है,उदहारण के लिए जैसे विप्रो ( Wipro ) कम्पनी के शेयर का भाव २५० रूपए के बिच चल रहा है तब इसका मानसिक सपोर्ट होगा - २०० , २१० , २२० आदि
शेयर मार्केट में जो दूसरा सपोर्ट लेवल होता है उसे टेक्निकल सपोर्ट लेवल कहा जाता है इस तरह का सपोर्ट लेवल निकालने के लिए स्टॉक के चार्ट का पूरा एनालिसिस किया जाता है जैसा की आप ऊपर इमेज में देख रहे है, सपोर्ट लेवल सीधी लाइन में भी हो सकता है और ट्रेंड लाइन में भी हो सकता
टेक्निकल सपोर्ट निकालने के लिए आप किसी भी स्टॉक के चार्ट को लगा लीजिए फिर १५ मिनिट की कैंडल के टाइम फ्रेम पर सेट कर दीजिये अब चार्ट में देखिये किस प्राइस पर स्टॉक की प्राइस बार बार आकर ऊपर चली जाती है, उस प्राइस पर एक सीधी लाइन लगा दीजिये, आपको सपोर्ट लेवल मिल जायेगा।
अब आपको अच्छे तरह सा समझ आ गया होगा की शेयर मार्केट में सपोर्ट क्या होता है? | सपोर्ट लेवल कैसे पता किया जाता है जब आप चार्ट पर लगातार प्रैक्टिस करेंगे तो बहुत ही आसानी से आपको सपोर्ट निकालना आ जायेगा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें