स्टॉप लॉस क्या होता है? नुक्सान से बचना है तो स्टॉपलॉस लगाना है | what is stop loss in hindi

शेयर मार्किट में बड़े नुक्सान से बचाने वाले आदेश ( आर्डर ) को स्टॉपलॉस आर्डर कहते है इसे ट्रेडर द्वारा शेयर खरीदने या बेचने के बाद लगाया जाता है 

ताकि प्राइस अगर ट्रेडर के अनुमान से विपरीत दिशा में जाए, तो ट्रेडर द्वारा निर्धारित प्राइस पर पोजीशन को कट करके उसके लॉस को सिमित किया जा सके, जिससे ट्रेडर को बड़ा नुक्सान नहीं हो , 

स्टॉप लॉस क्या होता है? नुक्सान से बचना है तो स्टॉपलॉस लगाना है | what is stop loss in hindi

शेयर मार्किट से अगर आप वाकई में पैसा कमाना चाहते है तो आपको स्टॉप लॉस क्या होता है? इस बात को जानना बहुत ही जरुरी है, क्युकी यदि आप स्टॉपलॉस नहीं लगाते है

 तो आप अपनी पूंजी को जल्द ही स्टॉक ट्रेडिंग में गंवा देंगे, और आप मार्किट से दूर हो जाओगे, फिर जो आपका सपना है स्टॉक मार्किट से पैसे कमाने का वो पूरा नहीं हो पायेगा, तो अब आप सोचिये की स्टॉपलॉस का कितना महत्त्व है, और कितने काम की चीज है  


 

अगर आपकी पूंजी सेफ है तो आप लम्बे समय तक ट्रेडिंग कर सकते है,  और अपने सपनो को साकार भी कर सकते है क्युकी ट्रेडिंग एक दिन या १ महीने में सीखी नहीं जा सकती है आपका अनुभव ही आपको ट्रेडिंग में सक्सेस बनाएगा 

स्टॉप लॉस क्या है उदाहरण से जाने 

उद्धरण के लिए आपको लगता है की जोमाटो कम्पनी का शेयर 200  रूपए से बढ़कर 210 रूपए तक जा सकता है, अब आपने ट्रैड प्लान करके 200 रूपए के भाव से  जोमाटो कम्पनी के 500 शेयर खरीद लिए अब प्राइस अगर ऊपर गई तो आपको प्रॉफिट हो रहा होगा,

लेकिन यदि प्राइस 200 रूपए से गिरकर 195 रूपए आ गई तो आपको 2500 रूपए का लॉस हो रहा है यदि  प्राइस और निचे गिर जाएगी तो आपका लॉस बढ़ता जायेगा, और आप एक बड़े नुक्सान की तरफ चले जायेंगे 

अब यदि आपने ट्रैड लेने से पहले ही सोच कर रखा है की में इस ट्रेड में 1500 रूपए से ज्यादा नुक्सान नहीं लूंगा तो आप ट्रेड लेने के तुरंत बाद अपना स्टॉपलॉस आर्डर 197 रुपए पर लगा देंगे जिससे की जैसे ही प्राइस 197 पर आएगी आपकी पोजीशन तुरंत कट जाएगी और आपको बड़ा लॉस होने से बचा लेगी, 

तो अब आप शायद स्टॉपलॉस के महत्त्व को अच्छे से समझ गए होंगे, की कितना जरुरी है ट्रेड लेने के तुरंत बाद स्टॉपलॉस लगाना, एकऔर बात में आपको बताता हूँ ट्रेडिंग में अगर आपको सफल होना है तो आपको लॉस कम से कम और प्रॉफिट ज्यादा -से ज्यादा बनाना होगा तभी आपकी शेयर मार्किट की जो जर्नी है वो आगे ही बढ़ती जाएगी।  














टिप्पणियाँ