स्टॉक मार्केट में सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है? जितने भी लोग शेयर मार्किट से पैसे कमाना चाहते है उनके लिए ये जानना बहुत ही जरुरी है क्युकी पूरा स्टॉक मार्किट सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल पर काम करता है।
अब आप इस बात को सुनकर कंही ये अंदाजा तो नहीं लगा रहे है की अगर शेयर मार्किट सपोर्ट और रेजिस्टेंस पर ही काम करता है तो सभी लोग पैसा कमा सकते है
स्टॉक मार्केट में सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है? (2025 ) resistance meaning in share market in hindi
सरल भाषा में सपोर्ट और रेजिस्टेंस वो लेवल होते है जंहा से प्राइस टकराकर ऊपर या निचे जाती है , शेयर मार्किट में सपोर्ट पर शेयर को खरीदना होता है और रेजिस्टेंस पर बेच देना होता है, सिर्फ इतना ही लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है क्युकी सपोर्ट और रेजिस्टेंस निकालने के लिए आपको टेक्निकल चार्ट एनालिसिस आना चाहिए
स्टॉक मार्केट में सपोर्ट क्या है इस पर मैंने पूरी एक पोस्ट लिखी है यंहा पर हम सिर्फ रेजिस्टेंस के बारे में बात करेंगे जिससे की आप अच्छी तरह से समझ सके. दो तरह के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल होते है
एक तो है मानसिक लेवल जो हमारे दिमाग में बना होता है जिन्हे हम राउंड फिगर नंबर जैसे की ५०० , ६०० ,७०० ,१००० आदि ये सभी लेवल सपोर्ट और रेसिस्टेन्स की तरह काम करते है
शेयर मार्केट में रेजिस्टेंस क्या होता है?
उद्धरण के लिए अगर कोई स्टॉक जिसका प्राइस १५० रूपए चल रहा है और पिछले समय में वो स्टॉक २०० रूपए तक जा चूका है, तो २०० रूपए का लेवल उस स्टॉक का रेजिस्टेंस का काम करता है
लेकिन अब ऐसा फिक्स नहीं है की वो स्टॉक १५० रूपए से चलकर २०० तक सीधा चला जायेगा क्युकी पिछली बार जब वो स्टॉक दो सो रूपए से गिर कर निचे आया था तो उसने कई सारे लेवल बनाये होंगे जिन्हे निकालने के लिए टेक्निकल एनालिसिस का सहारा लेना पड़ता है निचे आप एक इमेज देख रहे है जिसमे आपको रेजिस्टेंस लाइन दिख रही होगी।
प्राइस पहले २ से ३ बार लाइन से ऊपर नहीं गई और निचे चली गई , दोबारा जब प्राइस ऊपर गई तो रेजिस्टेंस लाइन से फिर टकराकर निचे आ गई , अब ये तो सीधी लाइन हुए टेडी यानि ट्रेंड लाइन भी रेजिस्टेंस की तरह काम करती है निचे इमेज में देखिये आपको आसानी से समझ आ जायेगा अब सोचिये स्टॉक मार्केट में मानसिक सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल ज्यादा अच्छी तरह से काम करते है या टेक्निकल चार्ट पर बनाये गए सपोर्ट और रेजिस्टेंस, सीधा सा जवाब है टेक्निकल लेवल ज्यादा अच्छी तरह से काम करते है जिसके द्वारा लोस्स कम और प्रॉफिट जयादा होता है

%20resistance%20meaning%20in%20share%20market%20in%20hindi.png)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें