ट्रेडिंग में कितना रिस्क होता है? | risk management in stock market in hindi

 कोई भी बिजनेस हो बिना रिस्क के नहीं चलता है फिर शेयर मार्किट कैसे बिना रिस्क के चल सकता है आखिर ये दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म है, इस मार्किट में कई तरह से ट्रेडिंग होती है जिनके रिस्क भी अलग - अलग होते है 

इंट्राडे ट्रेडिंग , स्विंग ट्रेडिंग , ऑप्शन ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट आदि, वैसे तो रिस्क को मनी लॉस के जरिये देखा जाता है लेकिन ये भी सच है की हर तरह की ट्रेडिंग रिस्क अलग होती है आप किस तरह की ट्रेडिंग करते है या करना चाहते है, उस पर आपकी रिस्क निर्भर करती है, 

 ट्रेडिंग में कितना रिस्क होता है? | risk management in stock market in hindi

आजकल लोगो को ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत पसंद आ रही है क्युकी इसमें पैसा बहुत तेजी से बनता है बस यही चीज लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे मार्किट का थोड़ा सा भी ज्ञान हो जाता है तो वो समझते है की, अब तो शेयर मार्किट से फटाफट पैसा बना लेंगे, और करोड़पति बन जायेंगे।  




  • सबसे ज्यादा ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क होता है यदि आपने रिस्क मेनेजमेंट किये बिना ही ऑप्शन ट्रैड प्लान कर दिया है तो इसमें आपका पैसा एक ही ट्रेड में जीरो भी हो सकता है, 
  • इंट्राडे ट्रेडिंग में भी बड़ा रिस्क है क्युकी इसमें आपको 5 %  मार्जिन मिलता है ट्रेडिंग करने के लिए लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग के मुकाबले रिस्क बहुत कम है इसमें आपका पैसा जीरो तो नहीं होगा , लेकिन बड़ा लॉस हो  सकता है 
  • अब बात करते है स्विंग ट्रेडिंग की, इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग की अपेक्षा बहुत कम रिस्क होता है, सब कुछ आपको केश में ही खरीदना होता है
  • इन्वेस्टमेंट में सबसे कम रिस्क होता है, 

रिस्क मैनेजमेंट का मतलब क्या होता है?

रिस्क मैनेजमेंट का मतलब ये है की आप अपनी पूंजी पर एक ट्रेड में कितना रिस्क ले सकते है उसी के अनुसार आप शेयर या स्टॉक में खरीदारी करते है, 

उदहारण के लिए किसी कम्पनी का शेयर जिसकी कीमत 500 रूपए चल रही है, और बढ़कर 525 रूपए तक जा सकती है, लेकिन 500 से निचे जाएगी तो में 490 रूपए में लॉस बुक कर निकल जायेंगे, (अर्थात प्रति शेयर 10 रूपए के रिस्क पर 25 रूपए का मुनाफा ये आपका अनुमान है )

अब आपने सोचा की में सिर्फ 1000 रूपए तक ही रिस्क उठा सकता हूँ, तो आपको इस कम्पनी के 100 शेयर खरीदने पड़ेगे, और 490 रूपए पर आपका स्टॉपलॉस होगा, 

क्युकी प्रॉफिट कितना होगा ये हम सटीक तरीके से नहीं बता सकते, हमारे हाथ में सिर्फ अपने लॉस को कवर करना है स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग के दौरान किया गया यही कैलकुलेशन रिस्क मैनेजमेंट होता है, 











टिप्पणियाँ